रविवार से जिले में 48 घंटे के लिए शराब ठेके होंगे बंद, बिक्री पर प्रतिबंध

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें शासन के आदेश पर जिले में 48 घंटे के लिए शराब के ठेकों को बंद करा दिया है| एमएलसी चुनाव समाप्त होनें के बाद ही ठेके खोले जा सकेंगे|
दरअसल आगामी 1 दिसम्बर को शिक्षक स्नातक आगरा  निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने जिले में 29 नवंबर शाम 5:00 बजे से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि चुनाव के चलते कल शाम 5:00 बजे से मतदान होने की अवधि तक जिले में शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी या प्रतिबंध पूरे जिले में एक साथ लागू होगा। उन्होंने देशी शराब, बिदेशी शराब, बीयर, मॉडल शॉप, भांग व ताड़ी की थोक व फुटकर दुकानें पूर्णयता बंद रहेगी|
डीएम ने आदेश में कहा कि कहीं पर भी शराब की दुकान से शराब की बिक्री होते पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा। इस बाबत जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट एडीएम एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को भी निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित कराएं कि कल सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहे। इसके साथ ही बंदी के दिनों में अनुज्ञापी पर कोई प्रतिफल देय नही होगा|