Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमैनपुरी में मुठभेड़: राजेपुर के बदमाश को लगी गोली, सर्विलांस प्रभारी भी...

मैनपुरी में मुठभेड़: राजेपुर के बदमाश को लगी गोली, सर्विलांस प्रभारी भी जख्मी

फर्रुखाबाद:(मैनपुरी/फर्रुखाबाद जेएनआई) पुलिस की मुठभेड़ में भाजपा नेता की कार पर फायरिंग करने वाले शातिर के पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी| घटना में सर्विलांस प्रभारी भी जख्मी हो गये हैं|
जनपद मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र में स्पेशल जांच टीम ने शुक्रवार की देर रात गांव बरौली के पास मुठभेड़ के दौरान भोला उर्फ विनय राठौर पुत्र देवेंद्र निवासी गांव गांधी राजेपुर के पैर में गोली लगी| पुलिस नें बताया कि छह नवंबर को कोतवाली क्षेत्र में स्टेशन रोड पर भाजपा नेता मदन चौहान के पुत्र शिवम चौहान की कार पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हमले में कार में बैठा गनर हरवेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी की ओर से पांच टीमें बनाई गईं थीं।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात प्रभारी निरीक्षक दन्नाहार ओमहरि वाजपेई और सर्विलांस प्रभारी जोगेंद्र सिंह की टीम को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में गांव बरौली के पास बदमाश छिपे हुए हैं। इन बदमाशों ने ही शिवम की कार पर फायरिंग की थी। सूचना पर टीमों ने घेराव किया तो मुर्गी फार्म में छिपे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले के बाद पुलिसकर्मियों ने बचाव करते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया।
बदमाश के पैर में लगी गोली
वहीं बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली सर्विलांस प्रभारी जोगेंद्र सिंह के कंधा को छूते हुए निकल गई। पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल भेजा। एसपी भी मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए। एसपी के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर छह नबंवर को शिवम चौहान को जान से मारने के इरादे से कार पर फायरिंग की थी। उसके दो साथी सरबजीत और सुदेश वहां से भाग गए। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल व कारतूस बरामद किए।
थानाध्यक्ष राजेपुर फर्रुखाबाद देवेन्द्र गंगवार नें बताया की थाने में घायल का अपराधिक इतिहास है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments