Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसब्जियों के राजा 'आलू' के भाव नें बिगाड़ा रसोई का बजट

सब्जियों के राजा ‘आलू’ के भाव नें बिगाड़ा रसोई का बजट

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  सब्जियों के राजा आलू के दाम आसमान छू रहे हैं। एक माह में 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है और थाली का स्वाद भी फीका हो गया। बाजारों में लोग सिर्फ दाम पूछकर वापस जा रहे हैं। वही आलू मंडी में भी आवक कम होनें से आलू की कीमत का काँटा बढ़ रहा है|
सब्जियों के दाम करीब दो माह से बढ़े हुए हैं। पैदावार होने से हरी सब्जियों के दाम तो कुछ हद तक कम हुए हैं, लेकिन एक माह में आलू के फुटकर बाजारों में 30 से सीधे 50 रुपये में पहुंच गया है। नया आलू भी 50 से 60 रुपये में हैं। थोक रेट में पुराना आलू 40 और नया 50 रुपये में है। आमतौर पर ज्यादातर सब्जियां आलू के साथ बनाई जाती हैं। दाम बढ़ने से इसकी मात्रा घटा दी गई है। प्याज के दाम भी काफी समय से 60 रुपये से कम नहीं हो रहे हैं। फतेहगढ़ के सैनिक कालोनी निवासी सवित्री देवी ने बताया कि आलू और प्याज के दाम ने बजट बिगाड़ दिया है। गंगा नगर की प्रीति सिंह ने बताया कि पहले तो हर सब्जी आलू के साथ बनाई जाती थी, लेकिन अब बिना आलू के ही सब्जी बन रही है।
आलू मंडी सातनपुर में आवक कम, 10 दिन में होगी बढ़ोत्तरी
आलू मंडी में शनिवार को नया आलू 1500 रूपये से 1721 रूपये पैकेट की बिक्री हुई| शनिवार को केबल 3000 पैकेट आलू की आवक हुई| आलू आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर वर्मा नें बताया कि आगामी दस दिन में आलू की आवक बढ़ेगी| जिसके बाद आलू की कीमत में भी कमी आयी है| अभी आलू यूपी और आसपास के प्रदेश केव लिए लोड हो रहा है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments