Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEथाने के करीब से पंपिंग सेट चोरी कर ले गये शातिर

थाने के करीब से पंपिंग सेट चोरी कर ले गये शातिर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) पुलिस के इकबाल पर सबाल खड़े होना लाजमी है जब थाने से चंद कदम की दूरी पर खेत में लगे पंपिंग सेट चोरी कर लिए गये| अब पुलिस अँधेरे में लाठी पटक रही है|
थाना अमृतपुर से बमुश्किल 500 मीटर दूर ही हरसिंहपुर में वीरेंद्र पुत्र रामनाथ जब खेतों पर पंहुचे तो उनका पंपिंग सेट गायब मिला| जिसके बाद मौके प्रधान पति रणवीर यादव आदि ग्रामीण आ गये| सूचना मिलने पर थाना पुलिस नें दारोगा बृजेश तिवारी नें जाँच की| हल्का इंचार्ज बृजेश तिवारी नें बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments