Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक के गोली मारने में पिता-पुत्र पर एफआईआर

युवक के गोली मारने में पिता-पुत्र पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीती रात युवक को गोली मारने में पुलिस नें घायल के पिता की तहरीर पर आरोप पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस जाँच कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला मछरट्टा सेनापति गली नुक्कड़ निवासी घायल अनमोल तिवारी के पिता रामजी तिवारी नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| तहरीर में उन्होंने कटरा बू अली खां निवासी नौशाद उर्फ थापा व उसके पुत्र चमन को नामजद किया| पुलिस नें आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 307, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दारोगा शंकरानंद को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments