फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि)अवकाश पर अपने घर गये दवा प्रतिनिधि की बिजली ठीक करने के दौरान अचानक चपेट में आने से मौत हो गयी| जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी 28 वर्षीय विवेक कुशवाह पुत्र राधेश्याम कुशवाह एक कम्पनी के दवा प्रतिनिधि थे| वह गुरूवार को अवकाश के चलते अपने पैत्रक गाँव थाना राजेपुर के ग्राम सलेमपुर गये थे| उनके पैत्रक घर में निर्माण कार्य चल रहा था| विवेक घर की बिजली ठीक करने लगे अचानक करंट लगने से वह गंभीर हो गये| परिजन उन्हें उपचार के लिए लेकर गये लेकिन विवेक की जीवन लीला तब तक समाप्त हो चुकी थी|
विवेक की मौत की खबर से मृतक की माँ मीरा देवी और पत्नी मुनीशा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के एक दो वर्षीय पुत्री काव्या है|