Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर से गायब नशेडी ग्रामीण की सड़क किनारे संदिग्ध मौत

घर से गायब नशेडी ग्रामीण की सड़क किनारे संदिग्ध मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) बीते दिन घर से गायब नशेड़ी ग्रामीण सड़क किनारे पड़ा मिला| जब तक परिजन उसे अस्पताल लेकर जाने की व्यवस्था कर रहे थे उसी दौरान उसकी मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लुखियाई निवासी 40 वर्षीय गौरीशंकर उर्फ शंकर लाल बीती रात लगभग 8 बजे घर से अचानक गायब हो गये| गौरीशंकर के भाई जयपाल नें बताया कि पूरी रात परिजन उनकी तलाश करते रहे| सुबह लगभग 4 बजे एक परिचित नें फोन पर सूचना दी की गौरी शंकर मदनपुर जसमई मार्ग पर बरमदेव मन्दिर के निकट सड़क किनारे पड़े है| सूचना मिलने पर जयपाल मौके पर पंहुचे| उन्होंने बताया कि जब तकवापस घर आकर वाहन आदि का इंतजाम करके लाये तो गौरीशंकर दम तोड़ चुके थे|मृतक का विवाह नही हुआ था| वह डेढ़ बीघा भूमि का मालिक था| मृतक की माँ सोनकली का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार नें बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था| उसकी मौत का कारण पोस्टमार्टम में पता चलेगा इसके बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments