Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, जबाबी पथराव व फायरिंग, रहागीर युवक...

दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, जबाबी पथराव व फायरिंग, रहागीर युवक के लगी गोली

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) बीते दिन हुए मामली विवाद नें मंगलवार को बड़ा रूप ले लिया और इसके बाद बीच सड़क पर अराजकता का नंगा नाच देखने को मिला| दो पक्षों में जमकर पथराव और लाठी-डंडे चलनें के बाद फायरिंग हो गयी| जिससे एक युवक जख्मी भी हुआ है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्राहिमपुर जागीर में बीते दिन नीरज पुत्र लाल बहादुर के साथ गाँव के ही कुछ लोगों नें मारपीट कर दी थी| जिसके बाद नीरज नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जानकारी होनें पर मंगलवार को दबंगों नें नीरज के साथ पुन: विवाद शुरू किया| देखते ही देखते विवाद महाभारत में तब्दील हो गया| जिसके बाद दिनदहाड़े बीच सड़क पर जबाबी पथराव भी हुआ| जिससे भगदड़ मच गयी| मारपीट और पथराव के बीच ही फायरिंग हो गयी| जिससे 22 वर्षीय सुनील पुत्र तेज सिंह प्रजापति के पेट में गोली लग गयी|
आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया| सीएचसी में डॉ० शिवप्रकाश नें प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होनें पर उसे रिफर कर दिया|
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें जाँच पड़ताल की| थानाध्यक्ष नें बताया कि दो पक्षों में पथराव और लाठी-डंडे चले है| उसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments