Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआईटीआई चौकी प्रभारी बने राजीव सिंह, पांच चौकी इंचार्ज सहित आठ दारोगा...

आईटीआई चौकी प्रभारी बने राजीव सिंह, पांच चौकी इंचार्ज सहित आठ दारोगा इधर से उधर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें आखिर शनिवार देर शाम पांच चौकी इंचार्ज सहित आठ दारोगा की तैनाती में फेर बदल किया है|
एसपी नें सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत के करीबी पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत दारोगा राजीव सिंह की आईटीआई चौकी पर तबादला किया है| थाना मोहम्मदाबाद में तैनात दारोगा अमित कुमार वर्मा को थाना मऊदरवाजा की रायपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है| इसके साथ ही थाना शमसाबाद में तैनात अमित कुमार को प्रभारी चौकी इंचार्ज  याकूतगंज बनाया गया है| थाना मोहम्मदाबाद में तैनात दारोगा हरीओम प्रकाश त्रिपाठी को एसएसआई उसी थाने में बनाया गया है|
इसके साथ ही गरुण वाहिनी प्रभारी स्वदेश कुमार को प्रभारी मेडिकल चौकी, थाना कमालगंज में तैनात दारोगा शिशुपाल सिंह को थाना नवाबगंज भेजा गया है| थाना जहानगंज में तैंनात दारोगा प्रशांत कुमार को गरुण वाहिनी का प्रभारी बनाया गया है| पुलिस लाइन में तैनात दारोगा राजेन्द्र कुमार को थाना कमालगंज भेजा गया है | इसके साथ ही दो आरक्षी भी हटाये गयें है|
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शमसाबाद में तैंनात दारोगा अमित कुमार सांसद के रडार पर थे| उन्होंने और उनके भतीजे राहुल नें पुलिस अधीक्षक से उसको हटाने की शिफारिश की थी| जिसके बाद दारोगा पर गाज गिर गयी|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments