Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआबकारी की शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, कई जगह लिए नमूने

आबकारी की शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, कई जगह लिए नमूने

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर/राजेपुर प्रतिनिधि) जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएमनेतृत्व में आबकारी और पुलिस टीम नें कई जगह ठेकों को चेक किया| शराब अमानक होनें पर कई ठेकों पर शराब के पौबे सील किये गये|
थाना अमृतपुर के अमृतपुर देशी शराब के ठेके पर गंदगी देख अधिकारी खफा हो गये उन्होंने कड़ी फटकार लगायी|
राजपुर ठेका देशी  शराब पर गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की| राजपुर देशी शराब ठेके पर बिना बैच की शराब बिक्री हो रही थी| राजपुर अंग्रेजी शराब के ठेके पर भंडारण ठीक नही मिला| जिस पर सेल्समैन को कड़ी फटकार लगायी गयी| यहाँ सेल्समैन मौके पर लाइसेंस भी नही दिखा सका| गुजरपुर पमारन में बिना ब्रांड की शराब बिक्री होते मिली| जिस पर आबकारी टीम नें एक दर्जन पेटी भी मौके पर बरामद की| 10 पौवे सील किये|
राजेपुर के देशी शराब व अंग्रेजी शराब के ठेकों पर अभिलेख देखे| देशी शराब के ठेके से 9 पौवे सील किये| निविया देशी, बदनपुर का ठेका भी चेक किया|
आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता, थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार आदि रहे|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments