Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeACCIDENTखनन के ट्रैक्टर से कुचलकर इकलौते बालक की मौत, ग्रामीणों नें लगाया...

खनन के ट्रैक्टर से कुचलकर इकलौते बालक की मौत, ग्रामीणों नें लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पिता और माँ के साथ ननिहाल से अपने घर जा रहे बालक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गयी| जबकि माँ-बाप घायल हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
जनपद बदायूँ के उसैत कटरा सहादतगंज निवासी 40 वर्षीय सत्यपाल पुत्र रामेश्वर दयाल अपनी पत्नी मीना और 5 वर्षीय इकलौते पुत्र शिवम के साथ ससुराल जनपद कन्नौज तिर्वा जोत गया था| वहां से शुक्रवार को वह अपनी पत्नी मीना और पुत्र शिवम को लेकर बाइक से वापस लौट रहा था| कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के याकूतगंज मुख्य बाजार में खनन कर कर आ रहे ट्रैक्टर नें सत्यपाल की बाइक में टक्कर मार दी| जिससे वह तीनो गिर गये| शिवम ट्रैक्टर से कुचल गया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि सत्यपाल और मीना घायल हो गये| घटना के बाद आक्रोशित भीड़ नें चालक मो० असद पुत्र रिजवान निवासी जरारी को ग्रामीणों नें दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी|
इसके साथ ही घटना से अक्रोशित भीड़ नें सड़क पर बल्ली आदि डालकर जाम लगा दिया| जानकारी होंने पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल फोर्स के साथ पंहुचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलाया| पुलिस नें ट्रैक्टर और चालक को कब्जे में ले लिया|
जबकि मृतक शिवम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके घायल माँ-बाप को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेज दिया| प्रभारी निरीक्षक नें बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments