Friday, January 3, 2025
spot_img
HomeCRIMEदबंगों नें दिनदहाड़े कबाड़ी को बेल्टों से बेहरहमी से पीटकर, वीडियो किया...

दबंगों नें दिनदहाड़े कबाड़ी को बेल्टों से बेहरहमी से पीटकर, वीडियो किया वायरल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले की पुलिस के इकबाल पर लगातार सबाल खड़े हो रहें है| बीते दिनों से लगातार कई वीडियो वायरल किये गये| लेकिन पुलिस इसके बाद भी कार्यवाही से परहेज कर रही है| इसी बीच पुलिस की साख को ललकारते हुए एक और दबंगई का वीडियो वायरल हो गया| जिसमें पहले दबंगों नें एक कबाड़ी को जमकर पीटा उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल भी कर दिया| पुलिस ने 6 दिन बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की| पुलिस का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में नही है|
दरसल पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला गिहार लकूला निवासी रामनिवास पुत्र विश्राम गिहार नें बताया कि बीते  14 नवम्बर को आवास विकास में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सामने कबाड़ा खरीद रहा था| उसी समय एक गैंगेस्टर अपने लगभग 20 साथियों के साथ आ गया| उन्होंने जमकर पीटा और उसके पास से 6700 रूपये भी लूटनें के साथ ही तराजू आदि भी लूट लिया| घटना आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हुई|
दबंगों नें मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया| पीड़ित के बड़े भाई संजीब गिहार नें बताया कि घटना के सम्बन्ध में आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार से की लेकिन घटना के लगभग एक सप्ताह के बाद भी अभी तक पुलिस दबंगों के आगे नतमस्तक है|  जिसके बाद पीड़ित नें गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से भेट पर कार्यवाही की मांग की| एसपी नें मामले में सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया है|
यदि दिन दहाड़े हुई मारपीट की घटना भी पुलिस को 6 दिन तक पता नही चलेगी तो फिर अपराधी इसी तरह अपनी दहशत फैलाते रहेंगे| आवास विकास चौकी इंचार्ज नें बताया कि घटना उनकी जानकारी में नही है| एसएसआई मो० अकरम नें भी घटना से अनभिज्ञता जाहिर की| उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही है| यदि पीड़ित उनके पास आयेगा तो कार्यवाही की जायेगी|

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments