फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) रोज-रोज के तगादे से तंग आकर युवक नें अपनी दिल की बात सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना के बाद पुलिस नें जाकर जाँच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम बहादूरपुर निवासी सुमन देवी पत्नी विद्याधर नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि उनके 30 वर्षीय पुत्र कुलदीप सिंह नें बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| जिसमे उसने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट भी लिखकर दिया| सुसाइड नोट में कुलदीप नें लिखा कि प्रताप बहादुर पुत्र लाल बहादुर शाक्य निवासी कनकापुर उसे उधार पैसे का तगादा करने के चलते प्रताड़ित करते थे| उन्होंने धमकी दी थी कि यदि पैसे वापस नही किये तो जान से मार देंगे| पुलिस नें सुसाइड नोट कब्जे में लेकर दारोगा सुबोध यादव नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थानाध्यक्ष नें बताया कि तहरीर मिली है| जाँच की जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा|
सुसाइड नोट लिख तगादे से तंग युवक नें फांसी लगाकर दी जान
RELATED ARTICLES