Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकार की टक्कर से बालिका गंभीर, आक्रोशित परिजनों नें कानपुर-फतेहगढ़ मार्ग एक...

कार की टक्कर से बालिका गंभीर, आक्रोशित परिजनों नें कानपुर-फतेहगढ़ मार्ग एक घंटे किया जाम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कार की टक्कर लगने से माँ के साथ बाहन के इंतजार में खड़ी बालिका गंभीर हो गयी| परिजनों नें उसे निजी चिकित्सक के पास भेजा और मौके एक घंटे तक जाम लगा दिया| घटना की सूचना मिले पर पुलिस नें कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुलवाया|
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सारन निवासी सचिन यादव की पत्नी अनीता अपनी 6 वर्षीय पुत्री डिम्पल यादव के साथ अपने मायके थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम भुडिया अपने मायके भाई रिंकू यादव के घर भाई दूज पर गयी थी| बुधवार को घर वापस आने के चलते वह कानपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम खेमरेंगाई के निकट खड़ी थी| उसी दौरान कमालगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार नें बालिका डिम्पल को कुचल दिया| जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी| कार सबार मौके से फरार हो गया|
परिजनों ने उसे याकूतगंज स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया| इसी दौरान उन्होंने घटना स्थल पर ही जाम लगा दिया| मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी| प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुला दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments