फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को सुबह विधि-विधान के साथ आलू मंडी के नये सत्र का शुभारम्भ हो गया| फिलहाल कीमत ठीक-ठाक चल रही है| माना जा रहा है कि अब आलू की आवक कम है लिहाजा आलू की आवक बढने से कीमत में कमी आयेगी|
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य नें मंडी के मुख्य द्वारा पर पूजन किया| इसके बाद उन्होंने मंडी के भीतर हबन में हिस्सा लिया| मंडी में आयोजित किये गये हबन पूजन कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट व विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के साथ ही भाजपा नेता मोहन अग्रवाल नें आहुतियाँ दीं| आलू आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर वर्मा नें बताया कि नये सत्र के शुभारम्भ पर कुल 26 पैकेट आलू की आवक हुई| जो 1701 रूपये पैकेट के हिसाब से बिक्री हुआ| सचिन पुत्र कल्यान सिंह निवासी गांव बेहटा यह आलू लेकर आये थे| जिसे विमल उर्फ नन्हें कटियार ने खरीदा|
सतीश वर्मा (नेता जी) की कमी खली!
दशकों तक आलू मंडी में आलू किसानों और आढतियों की आबाज बुलंद करने वाले सतीश चन्द्र वर्मा (नेता जी) का बीते 14 सितम्बर 2019 को निधन हो गया था| इस बार भी उनकी कमी पुराने किसानों और आढतियों में खलती रही| कई लोग आपस में उनकी चर्चा करते दिखे|
इस दौरान मंडी सचिव डॉ० दिलीप वर्मा, बीजेपी नगर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, दिलीप भारद्वाज, सुरेन्द्र पाल, अरविन्द राजपूत, परशुराम वर्मा, अशोक कटियार, संजय गर्ग, पुरुषोत्तम राजपूत, वीरेंद्र सिंह राठौर, हरिराम पाल, रामोतार शाक्य, राजू गुप्ता, राकेश राजपूत, राहुल जैन आदि रहे|