Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधान सभा निर्वाचन नामांवली का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू

विधान सभा निर्वाचन नामांवली का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि ) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें मंगलवार को विधान सभा निर्वाचन नामांवली का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारम्भ किया|
तहसील अमृतपुर सभागार में निर्वाचन नामांवलियों के आलेख्य प्रकाशन के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें अध्यक्षता की| उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया| महात्मा गाँधी इंटर कालेज राजेपुर की छात्राओं नें सरस्वती वंदना प्रस्तुत की| इसके बाद फीता काटकर ऑन लाइन मतदाता पंजीकरण हेतु शुभारम्भ किया| दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 17 नवम्बर से 15 दिसंबर तक रखी गयी है|
बीएलओ घर-घर जाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं का फार्म 6 भरकर उसे निर्वाचन सूची में दर्ज करायेंगे| इसके साथ ही सभी निजी, सहायता प्राप्त व सरकारी शिक्षण संस्थाओं में हेल्प डेस्क लगाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्रों के फार्म 6 भरकर उसे जमा करायेंगे| आगामी 22 नवम्बर, 28 नवम्बर, 5 दिसंबर व 13 दिसंबर को विशेष अभियन के तहत जनपद भर में कुल 978 मतदान केन्द्रों, 1536 मतदेय स्थल पर बीएलओ मतदाता सूची के साथ तैनात रहेंगे| जो आपत्ति आयेंगी उनका समाधान आगामी 5 जनवरी तक करना है| 15 जनवरी को फोटो युक्त निर्वाचन नामांवली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments