Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमैनपुरी से चोरी की पांच भैंस बेचने आये दो चोर गिरफ्तार

मैनपुरी से चोरी की पांच भैंस बेचने आये दो चोर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) चोरी की पांच भैस बेंचने के लिए आये दो शतिर चोरों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया| उनके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीपुर में रविवार को पशु बाजार (नकासा) लगता है| जिसमें जितेंद्र पुत्र मुन्ना लाल निवासी ओड़न पड़रिया थाना मैनपुरी संजीव पुत्र सोनपाल निवासी वसेनी थाना नवाबगंज  5 चोरी की भैंस खरीदने के लिए आया था| ग्रामीणों को शक होनें पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक सुबोध यादव फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने दोनों शातिरों को दबोच लिया| मौके से चक्र निवासी झिझिई मैनपुरी रिशु निवासी पड़रिया रंजीत निवासी पड़रिया दो बाइकों से फरार हो गए| आरोपी जितेन्द्र नें पुलिस को बताया कि जितेंद्र ने बताया कि 5 दिन पूर्व इटावा रोड मैनपुरी से यह पांचों भैंसे चोरी की थी| उपनिरीक्षक संजय मौर्य नें अरोपियों के खिलाफ 411, 413, 414 के तहत मुकदमा दर्ज कराया| थानाध्यक्ष देवेंद्र गंगवार ने बताया दो चोरों की गिरफ्तारी मोहद्दीपुर नखासा से की गई है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments