Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदिल्ली का ट्रक चोरी करने में मथुरा और अलीगढ़ के दो चोर...

दिल्ली का ट्रक चोरी करने में मथुरा और अलीगढ़ के दो चोर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) पुलिस नें चोरी के ट्रक सहित दो आरोपियों को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है|
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के घसिया चिलौली गोदाम के पीछे एक चोरी का ट्रक बिक्री हो रहा है| जिस पर प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय व दारोगा दिनेश भारती नें फोर्स के साथ दबिश देकर ट्रक (कंटेनर) को कब्जे में ले लिया| पुलिस नें मौके से आरोपी अलीगढ़ के कशेरु निवासी हरी सिंह पुत्र कालीचरन व मथुरा के राया नांनग निवासी तुलसी पुत्र बच्चू को गिरफ्तार किया| आरोपियों नें पुलिस को बताया कि ट्रक बंटी निवासी दिल्ली का है| जो उन्होंने मानिकपुर पेट्रोल पम्प से चोरी किया था| पुलिस नें आरोपियों के पास एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद किये हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments