Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदिनदहाड़े बीच सड़क पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे , वीडियो वायरल

दिनदहाड़े बीच सड़क पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे , वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) बीच सड़क पर जरा से विवाद में जमकर लातघूंसे चले| घटना का वीडियो भी बनाकर किसी नें वायरल कर दिया| घटना थाने से चंद कदम दूर होनें से पुलिस के इकबाल पर सबाल खड़े हुए है| पुलिस अब कार्यवाही की तैयारी कर रही है|
दरअसल कस्बा तिराहे पर एक मिष्ठान विक्रेता के साथ परचून विक्रेता का जरा से विवाद हो गया| जिस पर दोनों पक्षों के लोगों में जमकर लाठी-डंडे चल गये| लाठी-डंडे चलने से मौके पर तमाशबीनो की भीड़ लग गयी| मारपीट के बीच उधर से गुजर रही एक कार में भी डंडा लग गया| जिस पर कार सबार की भी मिष्ठान विक्रेता की नोकझोंक हो गयी| मारकाफी देर होंने के बाद मामला शांत हो सका| लेकिन घटना का लाइव वीडियो वायरल हो गया| अब पुलिस कार्यवाही की तैयारी कर रही है|
थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार नें बताया कि मामला उनके संज्ञान में है| जाँच की जा रही है| जल्द कार्यवाही की जायेगी|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments