फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) ट्रैक्टर धुलानें के दौरान अचानक उसी ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गयी| जिससे दीपावली की खुशियाँ मातम में बदल गयीं| परिजनों नें पुलिस को सूचना दिये बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम देवसनी निवासी अखिलेश राजपूत पुत्र प्रकाशचन्द्र सराय अगहत अपने ट्रैक्टर को धुलानें गया था| ट्रैक्टर धुलानें के दौरान अचानक ट्रैक्टर चालू हो गया| जिससेअखिलेश नें ट्रैक्टर पर चढने का प्रयास किया तो उसका पैर अचानक फिसल गया| जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी कुचलकर हालत गंभीर हो गयी| जबकि ट्रैक्टर सामने की दीवार में टकराकर बंद हो गया| परिजन उसे उपचार के लिए ले जा रहे थे तो उसनें रास्ते में दम तोड़ दिया| अखिलेश की मौत पर पत्नी ज्ञानदेवी व माँ राजरानी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजनों नें पुलिस को सूचना दिये बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया|