फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) दीपावली, धनतेरस व भैया दूज के त्योहार को लेकर थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में थानाध्यक्ष ने लोगों से त्योहार को शांति पूवर्क मनाने की अपील की।
थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह नें कहा कि आगामी त्योहार को सभी लोगों आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान दें। अगर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है तो सबसे पहले इसकी जानकारी पुलिस को दें। ऐसे लोगों पर पुलिस शक्ति से कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग आगामी त्योहार पर आपस में मिल जुलकर मनाएं जिससे की किसी धर्म के व्यक्ति को परेशानी न हो। त्योहार पर एक दूसरे की मदद करें जिससे की सभी का त्योहार अच्छे मन सके। त्योहार पर अगर कोई भी अराजकतत्व गलत हरकत करता है तो पुलिस को सूचना दें। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहार मनाते समय कोविड-19 के बचाव के नियमों का पालन करें|
इस दौरान सभासद साेमित व शिवकुमार गाेयल व गाेपाल पालीवाल व अनिल गुप्ता व देवदत्त राजपूत, रवी दुबे, चन्दा भाई व प्रमाेद यादव प्रधान आदि उपस्थित रहे|
त्योहार पर अराजकता करने वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा
RELATED ARTICLES