Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के तलघर में गली आग से मचा हडकंप

एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के तलघर में गली आग से मचा हडकंप

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती देर रात एसबीआई की क्षेत्रीय कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया| जिसके बाद मुश्किल आग पर काबू पाया जा सका| लेंकिन आग से बैंक का कोई नुकसान नही हुआ|
शहर कोतवाली के ठंडी सड़क पर एसबीआई का क्षेत्रीय कार्यालय है| बीती रात बैंक के गार्ड नें एटीएम के निकट तेज धुंआ निकलता देखा तो उन्होंने बैंक मैनेजर को सूचना दी| जिसके बाद बैंकमैनेजर के साथ ही सीओ राजवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय व आईटीआई चौकी रविन्द्र निषाद आदि मौके पर आ गये| मैनेजर नें देखा तो बैंक के तलघर में शार्ट सर्किट से आअग लगी थी और धुंआ नीचे से आ रहा था, एटीएम सुरक्षित निकला| तलघर में आधा दर्जन कारें बैंक कर्मी आदि की खड़ी थी| बैंक में विधुत सप्लाई के लिए बनाया गया (कंट्रोल पैनल में आग लगी) जिससे आग पर लगी|
अधिकारियों के आने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर आ गयी| इससे पहले आग की गर्मी से जैतपुर मोहम्मदाबाद निवासी सर्वेन्द्र सिंह की कार भी काफी जल गयी| अन्य कारों में भी नुकसान हुआ| बैंक मैनेजर राजेन्द्र दीक्षित नें बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी| बैंक की किसी भी चीज को क्षति नही हुई है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments