Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलकूला में पकड़ी लहन और कच्ची शराब, एक गिरफ्तार

लकूला में पकड़ी लहन और कच्ची शराब, एक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला प्रशासन नें कच्ची शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है| बीते दिन भी कच्ची शराब बरामद की गयी थी| सोमवार को पुलिस नें फिर से दबिश मारी और कच्ची शराब और लहन बरामद कर ली| एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लकूला गिहार बस्ती में नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य और सीओ राजवीर सिंह नें भारी दल-बल के साथ छापा मारा| जिससे भगदड़ मच गयी| पुलिस नें घेराबंदी करके लगभग 150 लीटर लहन व 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की| पुलिस नें एक आरोपी को दबोचा भी है| लहन को पुलिस नें नष्ट कर दिया| जबकि शराब कब्जे में ले ली| आबकारी टीम के साथ शहर कोतवाली की पुलिस भी रही|
नगर मजिस्ट्रेट नें बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा| कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments