Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोकार्पण करने आये विधायक के सामने किन्नरों का हाई प्रोफाइल ड्रामा

लोकार्पण करने आये विधायक के सामने किन्नरों का हाई प्रोफाइल ड्रामा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) विकास कार्यों का लोकार्पण करने आये विधायक को किन्नरों नें हाईप्रोफाइल ड्रामा किया| बाद में उन्हें समझाकर किनारे किया गया|
दरअसल अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य नें रविवार को कस्बा में जूनियर माध्यमिक विद्यालय में आरसीसी सड़क, करनपुर दत्त- हुसैनपुर मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य, हरिहरपुर में पुलिया मरम्मत कार्य, कड़क्का में सीसी रोड व नाली निर्माण, राजेपुर राठौरी में सीसी रोड,  थाना राजेपुर के गेट पर वाटर कूलर आदि का लोकार्पण किया| इस दौरान उन्हें किन्नरों नें अपनी समस्या को लेकर घेर लिया और हंगामा किया| विधायक नें उन्हें बमुश्किल समझाकर शांत किया जिसके बाद वह जा सके|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments