Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEहोटल के कमरे में दो सर्प तस्कर गिरफ्तार, मिले दुर्लभ प्रजाति के...

होटल के कमरे में दो सर्प तस्कर गिरफ्तार, मिले दुर्लभ प्रजाति के सांप, एक की कीमत है एक करोड़

गोरखपुर: यूपी के बस्ती जिले मे वन विभाग की टीम ने बस्ती के एक होटल से दो सर्प तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक रेड सेंड बोआ (दो मुंहा सर्प) बरामद किया है। डीएफओ केनवीन प्रकाश शाक्य के मुताबिक इस सांप की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख से एक करोड़ तक की है। बताया कि चीन, मलेशिया आदि देशों में इसका प्रयोग दवा आदि बनाने में किया जाता है।
बस्ती सदर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी कमलेश तिवारी, फारेस्ट गार्ड संजय सिंह की टीम को वाइल्ड लाइफ लखनऊ से सूचना मिली कि दो सर्प तस्कर बस्ती शहर के एक होटल में रेड सेंड बोआ सांप बेचने आए हैं। उनका डिटेल मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने होटल के एक कमरे से दोनो को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास मिले बैग में 2.6 किलोग्राम वजन का रेड सेंड बोआ सर्प बरामद हुआ।
पकड़े गए तस्करों में मऊ जिले के मधुवन थाने के भेलउर गांव का अमरेंद्र कुमार मल्ल व उसका साथी गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाने के मदरिया गांव के मनीष मौर्य शामिल हैं। पूछताछ में अमरेंद्र ने बताया कि उसने यू ट्यूब पर उसे इस सांप के बारे में जानकारी मिली। उस पर मिले एक मोबाइल नंबर पर उसने संपर्क किया तो वह इलाहाबाद के रोहित नामक एक युवक का निकला। उसने उसे यह सांप देने और बेचने के लिए बुलाया। वह इलाहाबाद जाकर इस सांप को ले आया।
यू ट्यूब से मिली रेड सेंड बोआ सांप के महत्व की जानकारी
पूछताछ में अमरेंद्र ने बताया कि उसने यू ट्यूब पर इस सांप के बारे में जानकारी मिली। उस पर मिले एक मोबाइल नंबर पर उसने संपर्क किया तो वह नंबर इलाहाबाद के रोहित नामक एक युवक का निकला। उसने उसे यह सांप देने और बेचने के लिए बुलाया। वह इलाहाबाद जाकर इस सांप को ले आया। उससे तय हुआ कि सांप को बेंचकर जो रकम मिलेगी उसका आधा वो ले लेगा।
वाइल्ड लाइफ लखनऊ के झांसे में आ गया सर्प तस्कर
वाइल्ड लाइफ लखनऊ की टीम को भी यू ट्यूब से इस सांप के तस्करी की जानकारी लगी तो उसकेएक कर्मचारी ने अमरेंद्र के नंबर पर ग्राहक बनकर फोन किया और सांप का सौदा 10 लाख रुपये में तय किया। अमरेंद्र वाइल्ड लाइफ के झांसे में आ गया। इसके बाद उसे बस्ती के एक होटल में सांप खरीदने के लिए बुलाया गया तो वह अपने एक साथी मनीष के साथ बस्ती पहुंचा जहां होटल से उसे पकड़ लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments