Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEफरार बदन सिंह बद्दो के घर में कुर्की, कोठी देख उड़े पुलिस...

फरार बदन सिंह बद्दो के घर में कुर्की, कोठी देख उड़े पुलिस के होश

मेरठ: डेढ़ साल पहले मेरठ से फरार हुआ बदन सिंह बद्दो की कोठी का नजारा देख आप हैरत में पड़ जाएंगे। पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद इसके मकान की शनिवार को कुर्की की। कुर्की के दौरान बद्दो के कोठी का नजारा जब पुलिस ने देखा तो वह भी चौंक गई। यहां ऐसो आराम से लेकर हर एक तरह की सुविधा थी। जैसा शायद एक होटल में भी नहीं होता होगा। बद्दो के कोठी से तकरीबन नौ ट्रक भरकर सामान बरामद किया गया है।
मेरठ के मुकुट महल से बदन सिंह बद्दो फरार हो गया था। इसके फरारी के बाद कई लोगों पर कार्रवाई की गई। लेकिन मोस्‍ट वांटेड हाथ नहीं लगा। ऐसा माना जा रहा है कि बद्दो मलेशिया में छिपा हुआ है। इधर, मेरठ पुलिस ने मुकुट महल को सील भी कर दिया। जांच के लिए होटल मालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। होटल को सील करने के लिए अगनीशमन विभाग और प्रशासन ने रिपोर्ट तैयार कर सील कर दिया था। हालाकि कोर्ट ने होटल को राहत देते हुए, सील पर रोक लगाकर फिर से रिपोर्ट बनाने को कहा है।
बद्दो के कोठी में घर के सभी कमरों में टायल लगे हुए थे। खिड़कियों पर विशेष कारीगरी के साथ रंग बिरंगे कांच के शीशे लगे हुए मिले। साथ ही घर की दीवारों पर भी लकड़ी लगी हुई है। घर के अंदर दरवाजे की गुफाओं की तरह बनाए गए हैं। हर एक कमरों में बेड, जिसपर मखमली गद्दे और चादर पड़े मिले। हर एक कमरे में लकड़ी की विशेष कारिगरी की अलमारी भी मिली। पुलिस ने दरवाजे खिड़कियां तक का सामान निकाल लिया है।
पुलिस ने कुर्की के दौरान पाया कि आलीशान कोठी में मकान की दिवारों पर ज्‍यादातर लकड़ी की चीजों का प्रयोग हुआ है। किचेन की बनावट वीआइपी है। मकान पीछे एक ग्राउंड है। जिसे फुलों से सजाने का प्रयास हुआ है। हालाकि उसको देखकर लगता है काफी समय से इसकी देखरेख नहीं हुई है। मकानों की उपर फूलों और पत्तियों से की सजावट है, जो बद्दो की कोठी की शोभा बढ़ा रही है।
अधिकारी रहे मौजूद
कुर्की के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहे। साथ ही पुलिस विभाग के बड़े अफसर भी वहां पहुंचे। बद्दो के मकान की कुर्की की जिम्‍मेदारी एएसपी कृ‍ष्‍ण कुमार विश्‍नोई को सौंपी गई थी। इस कुर्की के दौरान एसएसपी अजय साहनी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments