Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोटेदार के निर्माणाधीन मकान में आग लगने से नकदी, बाइक जले

कोटेदार के निर्माणाधीन मकान में आग लगने से नकदी, बाइक जले

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) बीती रात कोटेदार के निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध हालत में आग लगने से नकदी व बाइक सहित अन्य सामान जल गया| ग्रामीणों नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदनपुर बड़ा कछपुरा निवासी राघवेन्द्र सिंह की पत्नी सरस्वती देवी गाँव की कोटेदार है| राघवेन्द्र सिंह का गाँव में एक निर्माणाधीन मकान हैं| जिसमे बीती रात उनका भाई शैलेन्द्र और माँ हरदेवी लेटे थे| रात तकरीबन दो बजे शैलेन्द्र नें

पास के कमरे में आग की लपटें निकलती देखी| जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी| ग्रामीणों नें खुद ही समर की मदद से आग पर काबू पाया|
राघवेन्द्र सिंह नें बताया कि आग से उसकी माँ के 15 हजार रूपये, रिश्तेदार ओम सिंह की बाइक के साथ ही  घर का अनाज आदि जल गया| राघवेन्द्र नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| आग लगने का कारण पता नही चला| पुलिस पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments