Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTपिकअप की टक्कर से बाइक सबार छात्रा की मौत, दो जख्मी

पिकअप की टक्कर से बाइक सबार छात्रा की मौत, दो जख्मी

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) बाइक से अपनी सहेली के साथ जा रही छात्रा को पिकअप नें टक्कर मार दी| जिससे छात्रा सहित तीनों जख्मी हो गये| तीनो को सीएचसी लाया गया| जहाँ छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों में कोहराम मच गया|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मऊरशीदाबाद निवासी 17 छाया पुत्र रामलाल शाक्य कस्बे के बालिका विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा थी| वह अपनी सहेली ज्योती के साथ मोहल्ला रायपुर निवासी सहेली गार्गी के घर गयी थी| जहाँ से वापस आने के दौरान गार्गी नें अपने परिवारी कुलदीप पुत्र श्रीकृष्ण की बाइक पर ज्योति और छाया को बैठा दिया|
कुलदीप दोनों को लेकर जा जा रहा था| कंपिल कायमगंज मार्ग पर सीपी विद्यालय के निकट पीछे से आया रही पिकअप नें बाइक सबारों के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे छाया सड़क पर गिर गयी| पीछे से पिकअप का पहिया छाया के ऊपर से निकल गया| जिससे छाया गंभीर रूप से घायल हो गयी| तीनों को सीएचसी लाया गया| सीएचसी में डॉ० विपिन कुमार नें छाया को मृत घोषित कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments