नीलकंठ के पांच कर्मी पॉजिटिव होनें से ग्राहकों में हड़कंप

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना के संक्रमण नें अपनी कड़वाहट की जकड़ में नीलकंठ को ले लिया| जिससे उनकी दुकान से मिष्ठान की खरीद करने वाले ग्राहक चिंतित हैं| बीते दिन 5 कर्मी कोरोना संक्रमित निकले|
दरअसल बीते दिन कुल दो दर्जन मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले है| जिसमे आवास विकास के नीलकंठ स्वीट की दुकान के पांच कर्मचारी पॉजिटिव आये है| यह खबर आते ही सबसे पहले उन ग्राहकों में समस्या उत्पन्न हो गयी जो बीते करबाचौथ के दिन दुकान से मिठाई खरीदने गये थे| नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य नें दुकान को बीते दिन फिलहाल 24 घंटे के लिए सीज करा दिया था | सभी पॉजिटिव कर्मी आईसोलेट किये गये है| लेकिन खबर नें फिलहाल ग्राहकों की टेंशन बढ़ा दी है|
नौगमा, नेकपुर, खटकपुरा, गंगानगर कालोनी, मोहल्ला मेमरान, पांचाल घाट, प्रेमनगर आदि के शनिवार को एक दर्जन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है|