सपा जिलाध्यक्ष फरार, गिरफ्तारी को बनी आधा दर्जन टीमों नें दो को दबोचा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी को जमानत पर रिहा होनें के बाद पुलिस और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित भाषण देना महंगा पड़ा है|  जिसके तहत एक और मुकदमा दर्ज होनें के बाद पुलिस की आधा दर्जन टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए लगायीं गयी है| फिलहाल सपा जिलाध्यक्ष फरार हैं| जबकि दो आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है|
शमसाबाद के पूर्व भाजपा  चेयरमैंन विजय गुप्ता की तरफ से बीती रात सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी निवासी मोहल्ला काजी टोला के खिलाफ उनके 18 नामजद और 500 अज्ञात लोगों आरोपियों के खिलाफ खिलाफ  धारा 147, 149, 153 ए, 269, 270, 188, 504, 506, 341, 152, 124ए तथा 7 सीएलए एक्ट व 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था|
जिसके बाद पुलिस पुन: उनकी गिरफ्तारी के लिए पीछे लग गयी है| पुलिस की आधा दर्जन टीमों का गठन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनायीं| पुलिस की टीमों नें रात भर आरोपियों के घर मोहल्ला इमली दरवाजा, मोहल्ला काजी टोला, मोहल्ला कोटला, ग्राम अलीपुर, मोहल्ला शायद बड़ा, मोहल्ला गढ़ी, मोहल्ला बाजार कला, मोहल्ला घटियापुर आदि जगहों पर दबिशे दी| दबिश के दौरान आरोपी मोहल्ला कोटला निवासी रेहान पुत्र रहमत मीर, मुसब्बर पुत्र बब्बनको पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया|
थानाध्यक्ष आर के रावत नें बताया कि दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है| सपा जिलाध्यक्ष आरोपियों सहित घर से फरार हैं| मुखबिरों की सहायता से उनकी तलाश की जा रही है| पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशे दी जा रहीं है| जल्द गिरफ्तारी की जायेगी|