Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCOURT NEWSभाजपा नेता मोहन अग्रवाल के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

भाजपा नेता मोहन अग्रवाल के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा नेता मोहन अग्रवाल के खिलाफ कोर्ट नें मुकदमा दर्ज करने के आदेश शहर कोतवाली पुलिस को दिये है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला वृंदावन गली निवासी अभिषेक रस्तोगी पुत्र पन्नालाल नें अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के माध्यम से विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र के कोर्ट में याचिका दायर की| जिसमे अभिषेक ने कोर्ट को बताया कि उनका उसके दो साथी पंकज रस्तोगी और गौरव गुप्ता हैं| मोहन अग्रवाल नें न्यायालय में वाद विचाराधीन रहते हुए भी भूमि का बैनामा अपने नाम करा लिया| अभिषेक नें कोर्ट को बताया कि मोहन नें उसके व उसके साथियों के हिस्से की दीवार तोड़ दी| जब सूचना मिली तो वह अपने साथियों पंकज रस्तोगी गौरव गुप्ता के साथ (मजीद गली) बाबू जी वाली गली पंहुचे| मौके पर मोहन अग्रवाल अपने 7-8 अज्ञात साथियों के साथ आ गये| मोहन हथियारों से लैस थे|
उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके रामलीला से सम्बधित 20 शस्त्र(तलवार गदा) आदि स्टील के 5 शास्त्र, 30 मुकुट, 10 ड्रेस, एक गत्ता मेकअप क्रीम लूट ली और मौत काभय दिखाकर फरार हो गये|
कोर्ट नें शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज कर सात दिन में कोर्ट में एफआईआर पेश करने के आदेश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments