Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसड़क की जाँच करने गये एसडीएम की इटावा के ठेकेदार से नोकझोंक

सड़क की जाँच करने गये एसडीएम की इटावा के ठेकेदार से नोकझोंक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) रस्सी जल गयी लेकिन अभी बल अभी भी नही गया| भाजपा की सरकार में सपाई ठेकेदारों की मनमानी अभी भी जारी है| सपा समर्थक ठेकेदार नें जबरन ग्रामीणों के खेत में सड़क बिछाने की तैयारी कर ली| जिस पर ग्रामीणों की शिकायत पर जब एसडीएम जाँच करने गये तो ठेकेदार नें अपने तेबर तल्ख करते हुए एसडीएम से ही नोकझोंक कर दी| लेकिन एसडीएम के सख्त रुख से आखिर काम रोंकना पड़ा|
दरअसल ग्राम खाखिन निवासी कुलदीप तिवारी नें तहसील दिवस में शिकायत की थी| जिसमे उन्होंने कहा कि जिला पंचायत से एक किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है| ठेकेदार नें चार कच्ची सड़क पर 8 मीटर चौड़ी कर दी| जिससे किसानों के खेत कट गये|
शुक्रवार को एसडीएम अमृतपुर बिजेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष जसबंत सिंह के साथ भारी फोर्स के साथ पंहुचे| उन्होंने पैमाइश करायी| जिसमे शिकायत सही पायी गयी| जिस पर एसडीएम की प्रदीप यादव शांति नगर इटावा के साथ नोकझोंक हो गयी| एसडीएम नें निर्देश दिये की जब तक किसानों का मुआबजा नही मिलेगा तब तक सड़क निर्माण नही कराया जायेगा| यदि बिना मुआवजा मिले सड़क निर्माण कराया तो मुकदमा दर्ज होगा|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments