Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSऊर्जा मंत्री श्रीकांत नें चलायी साइकिल, अखिलेश नें बताया नाटक

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत नें चलायी साइकिल, अखिलेश नें बताया नाटक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इन दिनों लखनऊ विभिन्न पावर स्टेशन के दौरों में साइकिल का प्रयोग कर रहे हैं। बीते एक हफ्ते से चल रही ऊर्जा मंत्री की इस सक्रियता को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नाटक बताया है। अखिलेश यादव ने साफ कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी कर रही है, इसी कारण ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इन दिनों साइकिल चलाने का नाटक कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनता को महंगी बिजली देने का मन बना चुकी है। इसी कारण ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अब साइकिल से जगह-जगह जाने का नाटक कर रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने जनता का ध्यान बंटाने का नाटक शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था को लेकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली मीटर खरीद का बड़ा घोटाला पकड़ा गया है। अब जनता का ध्यान इस घोटाले से हटाने के लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अब साइकिल चलाकर दफ्तर जाने के साथ ही लखनऊ के तमाम उपकेंद्रों का निरीक्षण करने साइकिल से जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि ऊर्जा मंत्री साइकिल चलाकर नाटक कर रहे हैं।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा सरकार का सबसे बड़ा घोटाला मीटर खरीद को लेकर है। तीन वर्षों में प्रदेश में करीब 2000 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक मीटर, 500 करोड़ के करीब 12 लाख स्मार्ट मीटर खरीदे गए हैं। बिना किसी जांच ग्रामीण क्षेत्र में सौभाग्य योजना के अंतर्गत गरीबों के घर में बिजली मीटर लगते हैं। पावर टेक कम्पनी से खरीदे गए मीटरों में तकनीकी खामियां और बड़े पैमाने पर लोड जम्पिंग की शिकायतें सामने आई हैं। इन मीटरों को लगाते समय मीटर की संचार प्रणाली का टेस्ट नहीं किया गया। नई परियोजना या साफ्टवेयर जब किसी नई योजना के लिए लागू होता है तो पहले यूजर एक्सेंप्टेस टेस्ट (यूएटी) कई चरणों में होता है, इसे भी नहीं किया गया।
अखिलेश यादव ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को तबाह करने की साजिशें शुरू हैं। चलाचली की बेला में जनता को महंगी बिजली देने का मन बनाए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अब साइकिल की सवारी करके और खुद ही बकाया वसूली करके जनता का ध्यान बंटाने का नाटक कर रहे हैं। अब तो जनता को उत्तर प्रदेश में इस दिवाली बाद बिजली महंगी मिलना तय है।
भाजपा सरकार 80 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं पर और बोझ डालेगी, जबकि ज्यादा बिजली खपत करने वालों पर राहत बरसेगी। इससे पहले भी बिजली दरों में वृद्धि की जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू तथा किसानों के नलकूप की बिजली दरों में भारी बढ़ोत्तरी हो चुकी है। अखिलश यादव ने कहा कि प्रदेश में करीब 10 करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं। भाजपा सरकार ने विद्युत के क्षेत्र में गहरी उदासीनता व अक्षमता का परिचय दिया है। भाजपा सरकार में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments