चलो बुलावा आया है- माता ने बुलाया है

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी माता वैष्णो देवी धाम के लिए ट्रेन यात्रा रवाना होगी। विभिन्न शहरों से होते हुए श्रद्धालु 24 दिसंबर को कटरा पहुंचेगे। 25 दिसंबर को मां भगवती का विशाल भंडारा और जगराता होगा।
माता वैष्णो देवी मंदिर भोलेपुर के संस्थापक डा0 राकेश तिवारी ने बताया कि मां वैष्णों देवी मंदिर जम्मू कटरा के लिए ट्रेन 22 दिसंबर की रात रवाना होगी। माता रानी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु मंदिर कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी यात्रा समय से रवाना होगी। ट्रेन लखनऊ से चलकर कानपुर, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, कासगंज, बरेली, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, कठुआ होते हुए कटरा पहुंचेगी। माता रानी के दर्शन करने के बाद कटरा में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारा के समापन पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। शाम को माॅ भगवती का विशाल जगराता होगा। जगराते में देश के सुप्रसिद्ध कलाकार माता के चरणों में हाजिरी लगायेगें। माता रानी का भोग वितरित होने के बाद कार्यक्रम का समापन होगा। श्रद्धालु 26 दिसंबर की दोपहर कटरा से ट्रेन द्वारा घरों को रवाना होंगे।
बताया कि सभी श्रद्धालु केंद्र सरकार की कोविड गाइड लाइन का पालन करेंगे। यात्रा में जाने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्केनिंग स्टेशन के बाहर करवाई जाएगी। यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।