Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को महिला ग्राम पंचायत अधिकारी नें चप्पलो से पीटा

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को महिला ग्राम पंचायत अधिकारी नें चप्पलो से पीटा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास भवन में आयी ग्राम पंचायत अधिकारी से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना चतुर्थ श्रेणी कर्मी को मंहगा पड़ गया| उसकी जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी गयी| जिसके बाद सीडीओ नें जिला पंचायती राज अधिकारी को पत्र लिख आरोपी कर्मी को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिये हैं|
दरअसल एक ग्राम पंचायत अधिकारी विकास भवन में जिला पंचायती राज अधिकारी के कार्यालय में उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने आयीं थी| उसी दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मी प्रवीन कुमार नें उनसे अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया| देखते ही देखते महीला अधिकारी नें अपनी चप्पल उतार कर चतुर्थ श्रेणी कर्मी को जमकर पिटाई कर दी| जिसके बाद मामला सीडीओ के दरबार में आ गया|
सीडीओ नें जिला पंचायती राज अधिकारी को पत्र लिखकर आरोपी कर्मी के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं| सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें बताया कि आरोपी कर्मी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही हो रही है| इसके साथ उसे विकास खंड कायमगंज सम्बद्ध किया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments