फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) साइकिल से खेत की तरफ जा रहे वृद्ध किसान को तेज रफ्तार ट्रक नें कुचल दिया| जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया| परिजनों नें उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| लेकिन उपचार के दौरान वृद्ध नें दम तोड़ दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नेकपुर खुर्द निवासी 80 वर्षीय सियाराम सुबह साइकिल से खेतों की तरफ जा रहे थे| उसी दौरान अचानक हथियापुर दूध एजेंसी के निकट अचानक तेज रफ्तार ट्रक नें सियाराम को कुचल दिया| जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया| उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी| घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी केसर देवी और परिजन भी लोहिया अस्पताल में आ गये| उनकी पत्नी केसर देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
ट्रक की टक्कर से साइकिल सबार वृद्ध किसान की मौत
RELATED ARTICLES