फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) पुलिस नें लोगों से टप्पेबाजी करने वाले तीन शातिरों को नकदी और जेबरात के साथ गिरफ्तार कर लिया| आरोपी लोगों को आये दिन चूना लगा रहे थे|
शहर के ठंडी सड़क पर सुनीता शर्मा के साथ चोरों नें टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था| शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय और उनकी टीम नें घटना में आरोपी टप्पेबाज ईरफान शाह पुत्र हबीब निवासी थाना बिल्हौर जनपद कानपुर,नसीम शाह पुत्र करिया हसन निवासी जलालपुर थाना राजपुर कानपुर देहात, मौ0 यासीन शाह पुत्र सुमानी निवासी ग्राम नौरगाबाग रुरा कानपुर देहात को पुलिस नें दबोच लिया|आरोपियों के पास से एक जोड़ी कुंडल, पैंडिल पीली धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, 1200 रुपये की नगदी व मोटर साइकिल दो अपाचे, दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड बरामद हुआ है।
जेबरात और नकदी सहित तीन टप्पेबाज गिरफ्तार
RELATED ARTICLES