Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाजार सजकर हैं तैयार, बस 'सजना' का इंतजार

बाजार सजकर हैं तैयार, बस ‘सजना’ का इंतजार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कहावत है दुल्हन वही जो पिया मन भाए। अखंड सुहागन और पति के लंबी उम्र की प्रार्थना का अवसर प्रदान करने वाले करवाचौथ पर्व में सोलह श्रृंगार का विशेष स्थान है। जीवन साथी के प्रति अद्भुत प्रेम और समर्पण के इस पर्व में चार चाँद लगाने के लिए सुहागन पूरी तैयारी में हैं| जिससे बाजार गुलजार हैं| करवाचौथ के लिए शहर के बाजार पूरी तरह सज चुके हैं। त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए बाजारों में कई तरह की तैयारियां की गई है। करवाचौथ के नजदीक आने से पहले ही बाजारों में रौनक है। सभी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नई-नई स्कीम बाजार में पेश की है। नये-नये आइटम मंगाये हैं। इसके साथ ही पैकेज की घोषणा भी की जा रही है। साड़ी, ज्वैलरी, ब्यूटी पार्लर, टेलर आदि सभी जगह भीड़ है। वही शृंगार के सामानों की भी पैकिग की जा रही है। बाजारों में चमक के साथ चहल-पहल बढ़ गई है।
दर्जी भी हुए बिजी
साड़ियों की खरीददारी के साथ ही उसके लिए फिटिंग के कपड़े भी सिलवाने पड़ते हैं। जिसके चलते शहर के सभी टेलर इस समय बिजी है। उनके यहां भी बु¨कग चालू है। कसरेठ बाजार स्थित टेलर रामनिवास ने बताया कि साड़ी के साथ पहने जाने वाले फिटिंग के कपड़े सिलवाने के लिए इन दिनों मारामारी हो रही है। टेलरों के पास इतना काम है कि उन्हें फुर्सत तक नहीं है। दिन रात काम करके ग्राहकों की डिमांड पूरी की जा रही है।
डिजायनर करवों से होगा इस बार करवाचौथ का पूजन
करवाचौथ पर बाजार में इस बार डिजायनर करवों की जमकर बिक्री हो रही है। बाजार में हाथ की कारीगरी से डिजायन किये हुए करवें उपलब्ध है। जिनकी खरीददारी कर महिलाओं के चेहरे पर उत्साह नजर आ रहा है। ये करवे सामान्य करवों से ज्यादा महंगे जरूर है, लेकिन सुंदरता के लिहाज से ये सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। करवा विक्रेता नरेंद्र कुमार ने बताया कि इन करवों को खासतौर से डिजायन किया गया है ताकि महिलाएं पूजन करते समय करवों की ओर आकर्षित रहें और पूरे ध्यान के साथ पूजन कर सकें।
गिफ्ट गैलरियों में भी आई बहार
गिफ्ट गैलरियों में भी इन दिनों पतियों और पत्नियों के लिए खास उपहार मंगाये गए हैं। पिछले कुछ सालों से करवाचौथ पर पति पत्नियों में एक दूसरे को उपहार देने का चलन बढ़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए टेडी बीयर, रिस्ट वाच, आटिर्फिशियल ज्वैलरी व अन्य आकर्षक उपहार मंगाये गए हैं। गिफ्ट गैलरी संचालक संजय ने बताया कि करवाचौथ पर गिफ्टों की अच्छी खासी बिक्री होती है। प्रत्येक व्यक्ति की अलग अलग पसंद होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए गिफ्ट मंगाये गए हैं।
बाजार में खूब बिकीं जलेबी और इमरती
करवाचौथ पर्व पर उपवास से पहले महिलाएं जलेबी अथवा इमरती का का सेवन करती हैं। इसे स्थानीय बोलचाल में सरगई खाना कहा जाता है। यह भी त्योहार की परंपरा का हिस्सा बन चुका है। सरगई खाने के बाद फिर अन्न, जल त्याग दिया जाता है। इसके बाद महिलाएं करवाचौथ पूजन और फिर चंद्र दर्शन के उपरांत ही सबसे पहले पानी पीकर अपने व्रत का पारायण करती हैं। ऐसे में शहर के बाजार में दोपहर बाद से ही मिठाई की दुकानों पर जलेबी और इमरती बनना शुरू हो गईं। मिठाई की दुकानों के अलावा अनेक लोगों ने अस्थाई तौर पर स्टाल लगाकर जलेबी व इमरती की बिक्री की। शाम के समय इन दुकानों पर ग्राहक उमड़ने लगे। देर शाम तक इन दोनों की जमकर बिक्री हुई। शहर के बढ़पुर स्थित अनोखे लाल मिष्ठान भंडार के संचालक राजेश गुप्ता नें बताया की करवाचौथ के लिए उन्होंने विशेष इमरती, गुलाब जामुन और छेना तैयार किया है|
ब्यूटी पार्लर भी दे रहे हैं पैकेज
करवाचौथ को भुनाने के लिए ब्यूटी पार्लर भी पीछे नहीं हैं। इस समय वहां पर आकर्षक पैकेज दिये जा रहे हैं। साथ ही एडवांस बुकिंग भी चल रही है। इस समय शहर के ब्यूटी पार्लरों में करवाचौथ की बु¨कग हो रही है। करीब सभी ब्यूटी पार्लर फुल हो चुके हैं। फेशियल और ब्लीचिग में जो भी काम कराने होंगे वह नंबर लगाकर ही पूरे हो पायेंगे। ब्यूटी पार्लर संचालिका पूनम वर्मा ने बताया कि करवाचौथ के लिए पार्लर में दो हजार से लेकर पांच हजार तक के पैकेज उपलब्ध हैं। एडवांस बु¨कग अभी चालू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments