Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeजिला प्रशासनबेपटरी हुई कानपुर से कासगंज आ रही मालगाड़ी, आधा दर्जन बोगी पटरी...

बेपटरी हुई कानपुर से कासगंज आ रही मालगाड़ी, आधा दर्जन बोगी पटरी से उतरी

आगरा: मंगलवार की सुबह कासगंज- कानपुर रेल मार्ग पर खाली मालगाड़ी की 6 बोगी बेपटरी हो गईं।घटना में कोई हताहत नही हुआ है। कासगज से पहुंची एआरटी ने बोगियों को हटाने का काम शुरू किया है।
कानपुर से मथुरा खाली मालगाड़ी जा रही थी। मंगलवार सुबह चार बजे पटियाली गंजडुंडवारा के मध्य गाड़ी की 6 बोगियां पटरी से उतर गई। चालक ने घटना की जानकारी पटियाली व कासगज में स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने उच्च अधिकारियो को अवगत कराया। कासगंज से एक्ससिडेंट रिलीफ ट्रेन को कर्मचारियो के साथ मौके पर भेजा गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इन दिनों कोरोना संक्रमण के चलते नियमियत ट्रेनों का संचालन बंद है। इसलिये कोई रेल यातायात प्रभावित नही हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजीत झा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर केपी सिंह, पीडब्ल्यू आई नेत्रपाल, एसएसई विधुत विश्वास सिंह, ट्रफिक इंस्पेक्टर डीके सिंह सहित अन्य अधिकरी मौके पर पहुंचे हैं। कासगंज के स्टेशन मास्टर बीएस मीना ने बताया कि 6 बोगी बेपटरी हुई हैं। बाेगियों को उठाने का काम शुरू कर दिया गया है। मालगाड़ी खाली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments