Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रैक्टर से निकली चिंगारी से धान की फसल जलकर राख

ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से धान की फसल जलकर राख

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) ट्रैक्टर से धान की फसल की कटाई के दौरान अचानक धान की फसल में आग लग गयी| देखते ही देखतेफसल जलकर राख हो गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम चपरा में राधेश्याम पुत्र राम मनोहर ने परशुराम पुत्र ज्ञान सिंह का खेत बटाई पर किया था जिसकी  धान की फसल ट्रैक्टर थ्रेसर से कटई चल रही थी| अचानक ट्रैक्टर की चिंगारी से धान की फसल के लगभग 12 कुंतल धान जलकर राख हो गया|  ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर के पहिए के पास से चिंगारी निकलने से धान की फसल में आग लग गई जिससे धान जलकर राख हो गया| ग्रामीणों नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|  लेखपाल धर्मेन्द्र नें मौके पर पहुंच मुआवजा का आंकलन किया| राधेश्याम ने बताया है धन की फसल 15,000 लागत लगाकर 7 बीघा में तैयार की थी| जो नष्ट हो गई|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments