Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपिता की हत्या में बेटी और पौत्र सहित आठ पर दर्ज होगा...

पिता की हत्या में बेटी और पौत्र सहित आठ पर दर्ज होगा मुकदमा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सम्पत्ति के लालच में पिता की हत्या करने के आरोप में मृतक की पुत्री व पुत्री के पुत्र सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश कोर्ट नें पुलिस को दिये है| पैरवी अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी नें की|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम ज्यौंता निवासी अनिल कुमार कश्यप नें न्यायालय में याचिका दाखिल की| जिसमे उसने न्यायालय को अवगत कराया कि उसकी बहन रीता, रीता का पुत्र आकाश, सतीश पुत्र कन्हई के साथ ही गाँव के 4-5 लोगों नें मिलकर मकान के लालच में उसके पिता हाकिम सिंह की हत्या कर दी| अनिल नें कोर्ट को बताया कि घटना के समय वह लॉक डाउन के चलते बाहर नौकरी के दौरान फंस गया था| जब वापस लौटा तब तक आरोपियों नें उनका अंतिम संस्कार कर दिया था|
कोर्ट नें कोतवाली मोहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक को आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और तीन दिन में कोर्ट को अवगत कराने के आदेश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments