विशेष टीकाकरण अभियान की बैठक में नोडल अधिकारी रहे गायब

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में विशेष टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी| जिसमे नोडल अधिकारी ही गायब रहे| डीएम नें कार्यवाही के निर्देश दिये|
बैठक में बताया गया कि 1 नवम्बर 2020 को मुख्यमंत्री द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा। विशेष टीकाकरण अभियान 1 नवम्बर से तीन माह तक चलेगा। डब्लूएचओ द्वारा बताया गया कि अभी तक 4 ब्लाकों से माइक्रो प्लान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। डीएम ने समस्त एमओआईसी को माइक्रोप्लान तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये|  माइक्रोप्लान प्राप्त होने के पश्चात ग्राम में सत्यापन कर अवश्य रूप से देख लिया जाए कि कोई भी बच्चा माइक्रोप्लान मे वंचित तो नहीं है।
सीएमओ स्वयं ग्रामों का निरीक्षण कर ड्यूलिस्ट के अनुसार भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। देख लिया जाए कि हैडकाउन्ट सर्वे गुणवत्ता पूर्ण हुआ है अथवा नहीं। विशेष टीकाकरण अभियान में एक-एक बच्चें को अच्छादित किया जाए। हैडकाउन्ट सर्वे में एक-एक बच्चे को शामिल कर शत  प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें| बैठक में डा0 प्रभात नोडल अधिकारी गायब रहे| डीएम नें सीएमओ डॉ० वन्दना सिंह को विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये|