Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाव पलटने से दो सगे भाई गंगा में डूबे, तलाश जारी

नाव पलटने से दो सगे भाई गंगा में डूबे, तलाश जारी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चाचा की पुत्री का अंतिम संस्कार करने जा रहे दो सगे भाई गंगा में नाव पलटने डूब गये| सूचना मिलने के बाद तहसीलदार मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की लेकिन खबर लिखे जाने तक उनकी तलाश नही हो सकी है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हंसिनगला निवासी 28 हरेन्द्र व उसका भाई 26 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र रामवीर यादव अपने चाचा रामनिवास की 18 वर्षीय पुत्र लक्ष्मी की मौत हो जाने पर उसका अंतिम संस्कार करने कुबेरपुर घाट गये थे| शव का भू-विसर्जन करना था जिसके लिए नाव पर शव रखकर आधा दर्जन से अधिक लोग सबार हुए| जैसे ही नाव बीच धार में पंहुची तो गंगा के तेज बहाव में नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी|
नाव पलटने से उसके ऊपर बैठे सभी लोग गंगा में डूब गये| जबकि हरेन्द्र और वीरेंद्र का पता नही चला| उनके डूबने की खबर से कोहराम मच गया| घाट पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी| तहसीलदार राजू कुमार मौके पर आ गये| स्थानीय गोताखोर ग्रामीणों की मदद से दोनों भाईयों को तलाश करने में लगे है| खबर लिखे जाने तक दोनों बरामद नही हुए|
तहसीलदार राजू कुमार नें बताया कि दोनों की गंगा में तलाश करने का प्रयास चल रहा है| जल्द तलाश किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments