फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दो साथियों को विभाग द्वारा कारण बताओं नोटिस दिये बिना ही सेवा समाप्त कर देनें से खफा संविदा स्वास्थ्य कर्मी आन्दोलन की राह पर है| अपने साथियों को पुन: डियूटी पर वापस लेनें तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की जा चुकी है| मंगलवार को भी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया|
सीएचसी मोहम्मदाबाद में व्लाक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक जनक सिंह व इसी पद पर कायमगंज सीएचसी में तैनात इंद्रजीत सिंह को बिना जाँच किये बिना किसी पूर्व चेतावनी के संविदा समाप्ति का नोटिस भी जारी नही किया गया| जिससे संविदा कर्मी आंदोलित है| बीते दिन सीएमओ कार्यलय में धरना प्रदर्शन का आंदोलन किया गया था|
मंगलवार को पूरे जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर संविदा कर्मियों नें काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया|
यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के महामंत्री नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बुधवार को दो घंटे का कार्य बहिष्कार होगा| इसके बाद भी उनकी मांग नही मानी गयी तो आंदोलन बड़ा रूप लेगा| मीडिया प्रभारी साबिर हुसैन ने बताया कि आंदोलन को धार देनें की पूरी तैयारी है| संगठन नें आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है|