Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEआग से राख हो गयीं आधा दर्जन घरों की खुशियाँ

आग से राख हो गयीं आधा दर्जन घरों की खुशियाँ

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) संदिग्ध हालत में आग लगने से आधा दर्जन घरों की गृहस्थी पूरी तरह से जल गयी| हर तरफ राख ही राख और धुआं ही नजर आया| पुलिस और लेखपाल नें मौके पर जाकर पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर चौरासी में मंगलवार को संदिग्ध हालत में आग लग गयी| जिससे हड़कंप मच गया| बड़े पुत्र बहादुर गृहस्थी का सामान के साथ 2 कुंतल गेंहू और साइकिल के साथ 10 हजार की नकदी, शकील पुत्र सत्तार दो कुंतल गेंहू रजाई-गद्दा और 16 हजार नकद, सादिक अली पुत्र सद्दीक सामान,एक सिलाई मशीन 5 हजार नकद, एक मोबाइल 12 कुंटल गेहूं, निषाद अली पुत्र सद्दीक दो हजार की नकदी और सामान, सोनपाल पुत्र करबल गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया| फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता नही चला है| जानकारी होनें पर कस्बा इंचार्ज संजय मौर्य के साथ लेखपाल विकास दीक्षित मौके पर आ गये| उन्होनें पड़ताल की|
कस्बा इंचार्ज नें बताया कि आग से आधा दर्जन लोगों के गृहस्थी का सामान और नकदी जली है| आग लगने के कारण का पता नही चला है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments