फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए रिजर्व ऑर्डर को सुप्रीम कोर्ट से डिलीवर कराने के लिए अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को सौपा|
69 हजार भर्ती के अवशेष लगभग 37 हजार 339 शिक्षकों के मामले में जिले के अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों को पीड़ा बताई। अक्षय, आशीष, विकास, भूपेन्द्र आदि नें बताया कि 69 हजार सहायक भर्ती का आर्डर सुप्रीम कोर्ट ने 24 जुलाई 2020 को सुरक्षित किया था। 23 अक्टूबर को तीन माह का समय पूरा हो गया। ऐसे में सरकार से शिक्षकों ने मांग की है कि रामशरण मौर्य बनाम स्टेट ऑफ यूपी के आदेशों को जल्द डिलीवर कराया जाए। एप्लीकेशन की फाइल का निस्तारण हो नियम पूर्वक 31 हजार 661 पदों पर नियुक्ति पत्र वितरित कर सरकार ने साबित कर दिया है कि योग्यता का कभी हनन नहीं होने पाएगा। बचे हुए 37 हजार 339 अभ्यर्थी व उनका परिवार दिन-रात मानसिक अवसाद में जी रहा है।
इस दौरान राजीव, अंशुल, दुर्विजय सिंह, सौरभ सिंह, कोयल गुप्ता, विद्या यादव, विपिन कुमार, अंजली, ज्योति सिंह, विकास यादव, दुर्गेश वाथम, शरद मिश्रा आदि रहे|