Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसड़क किनारे पड़ा मिला शराबी का शव

सड़क किनारे पड़ा मिला शराबी का शव

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) शहर कोतवाली के लाल दरवाजे से कादरी गेट जाने वाले मार्ग पर गंगा नगर कालोनी में सड़क किनारे एक वृद्ध शराबी का शव पड़ा मिला| परिजनों नें क़ानूनी कार्यवाही कराने से इंकार कर दिया| जिसके बाद पुलिस नें शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया|
मंगलवार को सुबह स्थानीय लोगों नें शव पड़ा देखा तो भीड़ लग गयी| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने पड़ताल की| शव की शिनाख्त पक्का पुलिस निवासी जीतू पुत्र अशोक कुमार नें अपने ताऊ 65 वर्षीय रेवा सिंधी निवासी बजरिया हरलाल के रूप में की| जीतू नें अन्य परिजनों को सूचना दी| जीतू नें बताया कि रेवा अकेले रहते है| उनकी पत्नी और बेटे जोधपुर में रहते है| स्थानीय लोगों के मुताबिक रेवा शराब पीने का आदि था वह कादरी गेट की तरफ शराब पीने के लिए अक्सर आता था| रेवा की मौत की खबर पर उसका भाई सुन्दर दास सिंधी आदि मौके पर आ गये| उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया| जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया|
कादरी गेट चौकी इंचार्ज संदीप कुमार नें बताया कि परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया| जिसके बाद शव को उनके सुपुर्द कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments