Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTतालाब में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, तैरता मिला शव

तालाब में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, तैरता मिला शव

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद प्रतिनिधि) सोमवार शाम तालाब से मिट्टी लेनें गया युवक अचानक डूब गया| कुछ देर बाद ग्रामीणों नें उसकी लाश पानी में तैरती हुई देखी और उसके शव को बाहर निकाला|
थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुबारकपुर निवासी 28 वर्षीय जितेन्द्र कुमार पुत्र लल्लू वाथम अपने मकान को ठीक करने के लिए घर से तकरीबन 50 मीटर दूर तालाब से मिट्टी लेनें के लिए गया था| उसी दौरान अचानक उसका पैर गहरे पानी में चला गया और तालाब में एकअधिक कीचड़ होनें से वह बाहर नही निकल सका और उसकी मौत हो गयी| काफी देर बाद कुछ ग्रामीणों नें जितेन्द्र के शव को तालाब में तैरते हुए देखा|  जिससे हड़कंप मच गया|
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से पानी से शव को बाहर निकाला| जितेन्द्र का शव देखकर कोहराम मच गया| जानकारी होनें पर पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता मौके पर आ गये| उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी| इसके साथ ही जिला प्रशासन से संभव मदद दिलानें का भी भरोसा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments