Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेश के गौरव शहीदों को किया शत-शत नमन

देश के गौरव शहीदों को किया शत-शत नमन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) शनिवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें देश के गौरव अमर शहीदों को शत-शत नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मौधा में बने शहीद स्मारक 20 अक्टूबर 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध, प्रथम विश्व युद्ध, श्री लंका गृह युद्ध, 20 मार्च 1965 को हुए भारत-पाक युद्ध व 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध व द्वितीय विषय युद्ध में शहीद हुए अपने जिले के ग्राम मौधा में के शहीद हुए जबानों के जज्बे को याद दिलाता है|
शनिवार को विजय दशमी के अवसर पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें देश के लिए वीरगति को प्राप्त हुए मर शहीदों के स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित की| इसके साथ ही वीर नारियों को अंग वस्त्र भेट कर उन्हें सम्मानित किया| डीएम नें शहीदों का इतिहास भी जाना|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments