Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEबिजली पोल के सेफ्टी वायर में चिपक गयी मासूम की जिंदगी

बिजली पोल के सेफ्टी वायर में चिपक गयी मासूम की जिंदगी

फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) शनिवार शाम विधुत पोल के सुरक्षा तार में आये करंट की चपेट में मासूम बालक आ गया| जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी| उसे बचाने में उसके बाबा बाल-बाल बच गये|
थाना क्षेत्र के ग्राम स्यानी निवासी सुखवीर श्रीवास्तव का 4 वर्षीय पुत्र लव उर्फ अनुभव घर के निकट गली में शाम को खेल रहा था| अचानक वह विधुत पोल में लगे सेफ्टी वायर के उतरे करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह चिपक गया| पौत्र को बचाने के प्रयास में उसके बाबा सुभाष चन्द्र नें उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें भी जोरदार  झटका लगा जिससे वह बाल-बाल बचे| बमुश्किल उसे खम्भे से अलग किया गया लेकिन तब तक लव की जीवन लीला समाप्त हो गयी| मृतक की माँ प्रियंका का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और पड़ताल की| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| ग्रामीणों नें बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि बीते दो माह से करंट आ रहा था लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी|
अवर अभियंता अनिल कुमार नें बताया कि बिजली के पोल में करंट आने की उन्हें जानकारी नही है| पीड़िता को मुआवजा दिलाने के लिए आलाधिकारियों से वार्ता की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments